लखनऊ में फिर गूंज उठी गोलियों की तड़तड़ाहट, सम्मिट बिल्डिंग के बाहर युवक पर जानलेवा हमला!!
देव गुर्जर!!
दो टूक:: लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए, जब थाना विभूति खंड क्षेत्र में देर रात गोलियों की गूंज से सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, सम्मिट बिल्डिंग में कार्यरत हम्ज़ा नामक युवक पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब हम्ज़ा अपनी ड्यूटी खत्म कर रात में घर लौट रहा था। जैसे ही वह सम्मिट बिल्डिंग के सामने पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने अचानक उस पर गोलियां बरसा दीं।
गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत नाज़ुक देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफ़र कर दिया।
फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। हमलावरों की तलाश में नाकाबंदी भी कराई गई है। थाना विभूति खंड पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।।