बुधवार, 27 अगस्त 2025

बलरामपुर- आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय/बेलवा सुल्तानजोत तटबंध व खाद वितरण केंद्र का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

शेयर करें:
बलरामपुर, बुधवार 27 अगस्त- देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने बुधवार को बलरामपुर जनपद में पहुंचकर मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय/ बेलवा सुल्तानजोत तटबंध व खाद वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया और जिम्मेदारो को जरुरी निर्देश दिए। उन्होंने विकास कार्यों और खाद वितरण व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले वह बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी पैक्स) सेखुईकला पहुंचे, जहां किसानों को खाद वितरण हो रहा था। इस दौरान आयुक्त ने लाइन में लगे किसानों से सीधे संवाद किया और उन्हें संतुलित मात्रा में ही यूरिया खरीदने व प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को समय से और पारदर्शी तरीके से खाद उपलब्ध कराई जाए।
इसके बाद आयुक्त ने बेलवा सुल्तानजोत तटबंध का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं और मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
इसी क्रम मे आयुक्त ने मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य के प्रगति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने, श्रमिकों व मशीनों की संख्या बढ़ाने और तय समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बलरामपुर के जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।