गुरुवार, 21 अगस्त 2025

आजमगढ़ : पुलिस से हुई मुठभेड़ में दो गिरफ्तार ,एक हुआ फरार ,फूलपुर पुलिस ने पोस्ट मास्टर से हुई लूट की घटना का किया पर्दाफाश

शेयर करें:

 सिद्धेश्वर पाण्डेय
 दो टूक ,आजमगढ़।  जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पोस्त मास्टर से हुई लूट की घटना का पर्दाफाश किया है । 18 अगस्त को डाकघर मुड़ियार के पोस्टमास्टर के साथ हुई लूट की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त घायल हो गया, जबकि तीसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा ,कारतूस , लूटा गया सामान और नकदी बरामद की है। घटना का विवरण देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि 21 अगस्त की रात में 1 बजे थानाध्यक्ष सच्चिदानंद को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की घटना में शामिल अपराधी सफेद अपाचे मोटरसाइकिल से फूलपुर की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने मनरा गांव के पास घेराबंदी किया । जैसे ही तीन संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार दिखाई दिए, उन्हें रुकने का इशारा किया गया। लेकिन, अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने नियंत्रित फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त सलीम पुत्र हबीब थाना सरायमीर मोहल्ला रौजा टोला , के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे उपचार के लिए सीएचसी फूलपुर भेजा गया। दूसरा अभियुक्त अंश मौर्या पुत्र शिव कुमार मिर्चा मंडी फूलपुर मौके पर पकड़ा गया, जबकि तीसरा अभियुक्त ऋषभ कश्यप फरार हो गया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो अवैध देशी तमंचे ,दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस के अलावा लूटा गया आईटेल मोबाइल, 4270 रुपये नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, चार पासबुक और एक रोलदार कॉपी बरामद की। बता दें कि 18 अगस्त को पोस्टमास्टर दयाशंकर यादव ने फूलपुर थाने में शिकायत दर्ज की थी कि मुड़ियार से चितरावल रोड पर तीन मोटरसाइकिल सवारों ने उनका बैग छीन लिया था । जिसमें सरकारी मोबाइल, निजी मोबाइल, डाकघर का डिवाइस, 8000 रुपये नकद और कुछ दस्तावेज थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सलीम ने बताया कि उनके साथी अंश मौर्या, ऋषभ कश्यप और अरफात ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। अरफात पुत्र मोहम्मद अहमद खान ,मीर हसन पुर ,सरायमीर ने डाकघर के पोस्टमास्टर की रेकी करवाकर लूट की योजना बनाई थी। बरामद मोटरसाइकिल को सलीम ने अपने जिम में आने वाले एक व्यक्ति से उधार लिया था।