शुक्रवार, 8 अगस्त 2025

अम्बेडकर नगर :जल निकासी के लिए गरजा बुलडोजर, एसडीएम ने की कार्रवाई।||Ambedkar Nagar:Bulldozer roared for drainage, SDM took action.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
जल निकासी के लिए गरजा बुलडोजर, एसडीएम ने की कार्रवाई।
◆अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं":: एसडीएम भीटी।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के महरुआ थाना क्षेत्र के नारायन पुर घाट के पास बद्री प्रसाद सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल के समीप नारायन पुर रामबाबा रोड पर घुटने तक जल भराव हो गया था।सरकारी पुलिया तोड़ दी गई थी।उसे पाट दिया गया था,और जल निकासी के रस्ते पर घर बना लिया गया था,उक्त सड़क पर आवागमन खूब रहता है,दर्जनों विद्यालयों के छात्र छात्राओं का राहगीरों का आवागमन रहता है।बीते वर्ष नायब तहसीलदार उमेश यादव और महरुआ पुलिस फोर्स के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया थाऔर पानी खुलवाया था।लेकिन फिर से मन बढ़ई करते हुए जलभराव कर दिया गया था ,लगातार वारिश की वजह से पानी बढ़ रहा था। स्थिति को देखते हुए इसकी सूचना एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह को दी गई जिसे तत्काल प्रभाव से मामले की संवेदन शीलता को देखते हुए एसडीएम के द्वारा मौके पर पहुंचकर बुलडोजर द्वारा जल भराव को समाप्त कराया गया तथा संबंधित को कड़ी चेतावनी दी गई। एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आगे ऐसी स्थिति होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।एसडीएम भीटी के तत्काल समस्या के निराकरण से क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है।