शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

अम्बेडकर नगर :आरुषि फाउंडेशन ने नवजात बच्चियों को वस्त्र वितरण किया स्वागत।।||Ambedkar Nagar:Aarushi Foundation welcomed the distribution of clothes to newborn girls.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
आरुषि फाउंडेशन ने नवजात बच्चियों को वस्त्र वितरण किया स्वागत।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर मेडिकल कॉलेज सदरपुर में आरुषि फाउंडेशन ने नवजात बच्चियों को पुष्प वर्षा कर फल और वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।। 
आरुषि फाउंडेशन की महिला सेविका ने कहा कि नवजात बच्चियों को पैदा होते ही अधिकांश मात्रा में लोग बोझ समझने लगते हैं लोग इस तरह से न करें बेटी बेटा में भेद न करें बेटियां भी बेटे से कम नहीं है सम्मान मिलना चाहिए आज के दौर में बेटियां भी अच्छे पदों पर कार्यरत हो रहे हैं हमारी संस्था बच्चियों को लेकर समाज मे लोगों को जनजागृति करने मे लगी हुई है।
इस कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव हेड ऑफ डिपार्मेंट डॉ हिना सैयदा डॉ साधना भारती डॉ निधि सिंह स्टाफ नर्स संगीता यादव आरुषि फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित रंजन समाजसेवी बरकत अली समाजसेवी विवेक शाही महावीर प्रसाद इंद्रेश गुप्ता अनुराग निखिल गुप्ता अजय पाल विजय बहादुर कार्यक्रम में शामिल हुए।