शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

गौतमबुद्धनगर : घर से चोरी करने वाला आरोपी नौकर गिरफ्तार,80 लाख का माल बरामद।।Gautam Buddha Nagar: Servant accused of stealing from a house arrested, goods worth Rs 80 lakh recovered.||

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर :

घर से चोरी करने वाला आरोपी नौकर गिरफ्तार,80 लाख का माल बरामद।।

।। देव गृर्जर।।

दो टूक : गौतमबुद्ध नगर के नोएडा कमिश्नरेट पुलिस टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए थाना सेक्टर-142 पुलिस टीम ने नौकर बनकर घर से चोरी करने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किए गए करीब 80 से 84 लाख रुपये कीमत के सोने के सिक्के, 5 लाख 71 हजार 200 रुपये नकद और एक अवैध चाकू बरामद किया है।

कार्रवाई का विवरण

पुलिस के अनुसार, 22 अगस्त 2025 को थाना सेक्टर-142 टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी कृष्ण कुमार पाण्डेय (पुत्र राजकिशोर पाण्डेय, निवासी ग्राम भालुहीपुर, थाना टाउन, आरा शहर, भोजपुर, बिहार, उम्र 22 वर्ष) को GMIT पार्क के पास ग्रीन बेल्ट गेट से गिरफ्तार किया।

आरोपी के पास से 100-100 ग्राम वजन के 8 आयताकार सोने के सिक्के (कुल 800 ग्राम), 5 लाख 71 हजार 200 रुपये नकद और अवैध चाकू बरामद हुआ।

घटना का पृष्ठभूमि

वादी की शिकायत पर 17 अगस्त 2025 को थाना सेक्टर-142 पर मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया कि आरोपी (नौकर) कृष्ण कुमार पाण्डेय ने घर से सोना व नकदी चोरी की थी। घटना के बाद से आरोपी फरार था और वांछित चल रहा था।

मुकदमा दर्ज

आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-142 पर मु0अ0सं0-162/2025, धारा 306/317(2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम को इनाम

इस सफल कार्रवाई पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 25,000 रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।