सोमवार, 11 अगस्त 2025

अम्बेडकर नगर :स्कूल में प्रभात फेरी और ‘सेल्फी विद तिरंगा’ने बढ़ाया जश्न-ए-आजादी का माहौल।।||Ambedkar Nagar :Prabhat Pheri and 'Selfie with Tricolor' in school increased the atmosphere of Independence Day celebrations.||

शेयर करें:
 अम्बेडकर नगर  :
स्कूल में प्रभात फेरी और ‘सेल्फी विद तिरंगा’ने बढ़ाया जश्न-ए-आजादी का माहौल।।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : स्वतंत्रता दिवस की आहट और “हर घर तिरंगा अभियान” ने जिले के माध्यमिक विद्यालयों में देशभक्ति की ऐसी लहर दौड़ाई कि गलियों, मैदानों और कक्षाओं में सिर्फ तिरंगे की शान और भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे।जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी के नेतृत्व में सभी स्कूलों में विशेष कार्यक्रम हुए। बच्चों ने रंगोली, क्विज, निबंध, भाषण, पोस्टर, राखी निर्माण जैसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। तिरंगे के रंगों से सजी राखियां और देशभक्ति से ओत-प्रोत चित्रों ने माहौल को जीवंत कर दिया।
◆प्रभात फेरी से गांव-गांव गूंजा ‘हर घर तिरंगा’ का संदेश।
प्रधानाचार्यों की अगुवाई में बच्चों ने हाथों में तिरंगा लिए प्रभात फेरी निकाली और गांव की गलियों में घूम-घूमकर सभी से 15 अगस्त को अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की। देशभक्ति गीतों और नारों से माहौल जोश और उमंग से भर गया।
सेल्फी विद तिरंगा और वालंटियर सर्टिफिकेट।।
अभियान के तहत विद्यार्थियों ने “सेल्फी विद तिरंगा” लेकर सोशल मीडिया और स्टेट लॉगिन पर अपलोड किया। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने प्रतिभागियों को वालंटियर प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।
*जनपद के सभी स्कूलों में लहराया तिरंगा*
राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर, बीएन इंटर कॉलेज, डॉ. गणेश कृष्णा जेटली इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेवाना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज जाफरगंज, खजूरडीह, ईंधना, रामनगर समेत जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित हुए और तिरंगा रैलियों ने जनपद को राष्ट्रीय रंग में रंग दिया।