शनिवार, 12 जुलाई 2025

लखनऊ : UPSTF ने तीन अवैध असलहा तस्करों किया गिरफ्तार, आटोमेटिक पिस्टल बरामद।।||Lucknow: UPSTF arrested three illegal arms smugglers, automatic pistol recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
UPSTF ने तीन अवैध असलहा तस्करों किया गिरफ्तार, आटोमेटिक पिस्टल बरामद।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम ने  अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन तस्करों को दो सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल व कारतूस के साथ लखनऊ के इन्दिरा नगर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों के विरूद्ध इन्दिरा नगर थाने दाखिल कर विधिक कार्रवाई करने मे जुटी हुई है।
विस्तार
पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह के अनुसार एस०टी०एफ०, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से उ०प्र० में अवैध शस्त्रो की तस्करी करने वाले अपराधियों / तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयों /टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। 
अभिसूचना संकलन के क्रम में उप निरीक्षक तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में उ०नि० पियूष पाठक, मु०आ० कृष्णकांत शुक्ला, मु०आ० आलोक रंजन, मु०आ० राम सिंह यादव, मु०आ० सुनील यादव, मु०आ० सूरज सिंह की टीम जनपद प्रयागराज में भ्रमण पील थी। इस दौरान विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि बिहार व म०प्र० से अवैध पिस्टल लाकर उ०प्र० के विभिन्न जनपदों में सप्लाई करने वाले गिरोह के कई सदस्य फ्लैट नंबर-09, अशोका अपार्टमेंट में मौजूद है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा फ्लैट नंबर-09, अशोका अपार्टमेंट, गणेश विहार कॉलोनी तकरोही से अभियुक्तों

हर्षित राय उर्फ लक्की, सुधांशु राय उर्फ बिट्टू, सुधांशु राय को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उसका अन्तर्राज्यीय स्तर पर एक संगठित गिरोह है, जो अवैध शस्त्रो की तस्करी करता है। वह बिहार व मध्यप्रदेश जहाँ पर अवैध रूप से पिस्टलों का निर्माण किया जाता है, से प्रति पिस्टल रू0 25 हजार में खरीदकर उ०प्र० के विभिन्न जनपदों तथा अन्य प्रदेशों में 40 से 50 हजार रूपये प्रति पिस्टल के हिसाब से बेचता है। पूर्व में भी ये लोग कई बार अवैध पिस्टल लाकर सप्लाई कर चुकें हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना इन्दिरानगर, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।