लखनऊ :
पत्नी गई मायके मजदूर पति ने लगा ली फांसी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र में रहने वाले एक मजदूर ने पत्नी को मायके जाने पर नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी मकान मालिक ने पुलिस को दी, मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार मूलरुप से बाराबंकी के मसौली निवासी विपिन कन्नौजिया ने पत्नी संजू के थाना चिनहट इलाके मे रहकर मजदूर करता था पत्नी से विवाद के बाद गुरुवार देर रात मजदूर विपिन कन्नौजिया (30) ने फांसी लगा ली। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार सुबह मकान मालिक पिंकेश कुमार यादव ने विपिन द्वारा फांसी लगा लेने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूछताछ में पता चला कि विपिन का पत्नी संजू से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद संजू नाराज होकर अपने मायके देवा चली गई थी। और पति विपिन फांसी लगा लिया।