शनिवार, 12 जुलाई 2025

अम्बेडकरनगर :विद्युत कर्मियों की टीम पर हमला, विद्युत चोरी पकड़े जाने पर दबंगों ने की मारपीट।||Ambedkar Nagar:Attack on a team of electricity workers, goons beat them up when they were caught stealing electricity.|||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
विद्युत कर्मियों की टीम पर हमला, विद्युत चोरी पकड़े जाने पर दबंगों ने की मारपीट।
।। ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के आलापुर थाना क्षेत्र के रामनगर महुवर अंतर्गत जेट्ठावां गांव में विद्युत चोरी की जांच करने गई बिजली विभाग की टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया। इस घटना में सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।रामनगर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता रवीन्द्र कुमार मौर्य द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, 10 जुलाई की शाम लगभग 6:40 बजे वह उपखण्ड अधिकारी राधा सिंह, टीजी-2 अजय यादव और संविदा कर्मी देवानंद दूबे व सुनील कुमार के साथ विद्युत चोरी रोकथाम अभियान के तहत जेट्ठावां गांव पहुंचे थे। जांच के दौरान शैलेन्द्र यादव, बब्लू यादव पुत्र परशु यादव और हर्षित यादव पुत्र मनोज यादव द्वारा की जा रही विद्युत चोरी पकड़े जाने पर उक्त लोगों ने गांव के अन्य लोगों को बुला लिया और टीम के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे।आरोप है कि दबंगों ने संविदा कर्मी सुनील कुमार का मोबाइल फोन छीनकर उसमें मौजूद साक्ष्य वीडियो जबरन डिलीट करवा दिया और भविष्य में चेकिंग न करने की धमकी देते हुए जान से मारने की भी धमकी दी।किसी तरह विद्युत कर्मियों की टीम मौके से जान बचाकर भागी और घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। अवर अभियंता की तहरीर पर आलापुर थाना पुलिस ने शैलेन्द्र यादव, बब्लू यादव, हर्षित यादव समेत कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।आलापुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।