शनिवार, 12 जुलाई 2025

लखनऊ : रेल कर्मी हत्या मामले मे तीसरा आरोपी दिल्ली अरेस्ट,भेजा गया जेल।।|||Lucknow: Third accused in railway employee murder case arrested in Delhi, sent to jail.||

शेयर करें:
लखनऊ :
 रेल कर्मी हत्या मामले मे तीसरा आरोपी दिल्ली अरेस्ट,भेजा गया जेल।।
दो टूक : लखनऊ के थाना बंथरा इलाके में
करीब डेढ़ माह पहले चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारी सिद्धी प्रसाद लोधी की हुई हत्या मामले मे फरार चले रहे तीसरे आरोपी गोण्डा निवासी संजय कश्यप को पुलिस ने  दिल्ली से गिरफ्तार कर शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया है। इस मामले की आरोपी मृतक की पत्नी व उसका प्रेमी पहले ही 4 जून को जेल जा चुके हैं।
विस्तार
 गौरतलब हो कि थाना बंथरा क्षेत्र के दरिया पुर निवासी रेलवे के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सिद्धि प्रसाद का  24 मई की देर शाम शव उसके घर के पीछे करीब 50 मीटर दूर तालाब किनारे झाड़ियों में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला था। उसके सिर और शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे। मृतक सिद्धि प्रसाद की पत्नी मंजू देवी ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की तो पारा के नरपत खेड़ा निवासी आकाश वर्मा उर्फ लकी का नाम सामने आया। तब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। जहाँ आकाश ने सिद्धि की पत्नी मंजू देवी और सरोजनीनगर में सिपेट चौराहे के पास किराए पर रहकर

नादर गंज स्थित कंपनी में काम करने वाले गोंडा के करनैल गंज स्थित सुदीया सकरौरा निवासी दोस्त संजय कश्यप के साथ मिलकर सिद्धि की हत्या करने की बात कबूली। तब 4 जून को पुलिस ने आकाश और सिद्धि की पत्नी मंजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने संजय की तलाश शुरू कर दी, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने सर्विलांस सेल का सहारा लिया तो संजय को दिल्ली में होने की जानकारी मिली। तब पुलिस की एक टीम गठित कर दिल्ली भेजी गई। जहां पहुंची पुलिस टीम ने गुरुवार देर शाम संजय कश्यप को दिल्ली के सोनिया विहार, दूसरा पुस्ता से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने संजय से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह और आकाश सरोजनीनगर के नादरगंज स्थित कंपनी में काम करते थे। तभी एक दूसरे की मुलाकात और दोस्ती हो गयी। उसने बताया कि मंजू रिश्ते में आकाश की मामी थी। इस वजह से आकाश उससे हंसी मजाक करता था और दोनों के बीच प्यार हो गया।