सुल्तानपुर :
जीपीएस के सहारे मालिक ने वाहन समेत चोर को दबोचा,किया पुलिस के हवाले।
चोर मिलने पर जागी पुलिस, कोतवाल बोले दर्ज कर रहे मुकदमा।
दोटूक ': सुल्तानपुर जनपद में सामान की सुरक्षा करनी हो तो खुद सतर्क रहिए। पुलिस की निष्क्रियता का अंदाजा लगाकर पीड़ित ने खुद ही जीपीएस से अपने वाहन को ट्रैक किया और चोर को वाहन के साथ पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। देर रात गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा इटकौली में अंडे का कारोबार करने वाले मोहम्मद जमाल के घर के सामने खड़ी पिकअप को चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पिकअप को ले जाकर धम्मौर थाना क्षेत्र के शाहपुर में खड़ा किया। पिकअप मलिक मोहम्मद जमाल ने पिकअप में पहले ही जीपीएस लगा दिया था। जिसके माध्यम से पिकअप को ट्रैक करते हुए शाहपुर में सुबह के वक्त पड़ा जिसमें चोर अली अहमद पकड़ा गया वहीं उसके तीन साथी भाग निकले। गोसाईगंज थाना अध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि अन्य चोरों को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है। मुकदमा लिखा जा रहा है। पीड़ित द्वारा हमें चोर को सौंपा गया है।
जीपीएस के सहारे मालिक ने वाहन समेत चोर को दबोचा, किया पुलिस के हवाले।
*चोर मिलने पर जागी पुलिस, कोतवाल बोले दर्ज कर रहे मुकदमा*
सुल्तानपुर : सामान की सुरक्षा करनी हो तो खुद सतर्क रहिए। पुलिस की निष्क्रियता का अंदाजा लगाकर पीड़ित ने खुद ही जीपीएस से अपने वाहन को ट्रैक किया और चोर को वाहन के साथ पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। देर रात गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा इटकौली में अंडे का कारोबार करने वाले मोहम्मद जमाल के घर के सामने खड़ी पिकअप को चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पिकअप को ले जाकर धम्मौर थाना क्षेत्र के शाहपुर में खड़ा किया। पिकअप मलिक मोहम्मद जमाल ने पिकअप में पहले ही जीपीएस लगा दिया था। जिसके माध्यम से पिकअप को ट्रैक करते हुए शाहपुर में सुबह के वक्त पड़ा जिसमें चोर अली अहमद पकड़ा गया वहीं उसके तीन साथी भाग निकले। गोसाईगंज थाना अध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि अन्य चोरों को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है। मुकदमा लिखा जा रहा है। पीड़ित द्वारा हमें चोर को सौंपा गया है।