शनिवार, 26 जुलाई 2025

लखनऊ ' :मार्केट मास्टर ऐप से जालसाजों ने ऑनलाइन की लाखों की ठगी।||Lucknow: Fraudsters defrauded lakhs of rupees online using Market Master app.।

शेयर करें:
लखनऊ ' :
मार्केट मास्टर ऐप से जालसाजों ने ऑनलाइन की लाखों की ठगी।
दो टूक :आलमबाग क्षेत्र में रहने वाले एक खाताधारक को जालसाजों ने मार्केट मास्टर ऐप के माध्यम से ठगी का शिकार बना आनलाइन  217,800 रूपये हड़प लिए।जानकारी होने पर पीडित ने साइबर क्रइम सेल समेत स्थानीय थाने मे सूचना दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थान आलमबाग क्षेत्र छोटा बरहा निवासी आकाश गौतम के अनुसार साइबर जालसाजों ने उन्हें मार्केट मास्टर ऐप के माध्यम से ठगी का शिकार बना कई बार में ऑनलाइन 2,17,800 रुपये ठग हड़प लिया।पीड़ित का कहना था कि उन्हें मार्केट मास्टर ऐप के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया था, जहां से उन्हें ठगी के मैसेज आते थे। जालसाजों ने उनके खाते से 2,17,800 रुपये निकाल लिए, जिसमें से कुछ रकम उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खातों से भी निकाली गई थी। जिसके पश्चात उन्हें ठगी का एहसास का एहसास हुआ जिसपर उन्होंने साइबर सेल सहित स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।