शनिवार, 26 जुलाई 2025

लखनऊ : कारगिल विजय दिवस पर कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण||Lucknow : Seminar and tree plantation at Kalyan Singh Cancer Institute on Kargil Vijay Diwas||

शेयर करें:
लखनऊ :  
कारगिल विजय दिवस पर कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण।
'एक पेड़ कारगिल बलिदानियों के नाम'।
दो टूक : कल्याण सिंह कैंसर संस्थान, लखनऊ में शनिवार को कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर एक विशेष संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को नमन करना तथा उनके अद्वितीय बलिदान को स्मरण करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक, प्रो.ऍम.एल.बी.भट्ट ज़ी के उद्बोधन से हुआ l मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान आशुतोष ज़ी (प्रान्त बाल विद्यार्थी कार्य प्रमुख, अवध प्रान्त) उपस्थित रहे, जिसमें उन्होंने कारगिल युद्ध के शौर्यगाथा का वर्णन करते हुए देशभक्ति और कर्तव्यपरायणता की भावना को जागृत किया।
संगोष्ठी में संस्थान के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की विशेष पहल के रूप में *"एक पेड़ कारगिल बलिदानियों के नाम" वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत संस्थान परिसर में 25 से अधिक पौधे लगाए गए,जिसमे प्रमुख रूप से चन्दन,शमी, गूलर, अशोक, रुद्राक्ष, पारिजात, मौलश्री इत्यादि थे । यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ शहीदों की स्मृति को चिरस्थायी बनाने का प्रतीक बना।
समाप्ति पर सभी उपस्थित जनों ने शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा और ‘जय हिंद’ के नारे के साथ राष्ट्र के प्रति अपने समर्पण को दोहराया।