शनिवार, 26 जुलाई 2025

मऊ : नगर विकास मंत्री के कार्यक्रम में चोरों ने उड़ाए बाइक व हजारों रुपए।``Mau: Thieves stole bike and thousands of rupees during Urban Development Minister's program.||

शेयर करें:
मऊ : 
नगर विकास मंत्री के कार्यक्रम में चोरों ने उड़ाए बाइक व हजारों रुपए।
दो टूक :मऊ जनपद केकोपागंज ब्लाक क्षेत्र के इंदारा पश्चिमी केबिल के पास वृहस्पतिवार को भूमि पूजन कार्यक्रम को दौरान बाइक व ग्राम प्रधान के पाकेट से नौ हजार चोरों ने उड़ाए,पीड़ित ने थाना पर दिया तहरीर।
 नगर विकास मंत्री एके शर्मा बृहस्पतिवार को इंदारा जंक्शन के पश्चिमी केबिन के पास भूमि पूजन करने आये थे।उसी कार्यक्रम को देखते के लिए कोपागंज थाना क्षेत्र के कसारा निवासी मनोज राय पुत्र श्री प्रकाश राय अपनी बाइक हिरो हन्डा स्पेलेडर UP54Z3065 से आयें थे।वह अपनी बाइक कटवासं मार्ग के पास खड़े कर के मंत्री जी का भाषण सुनने चलें गए।जब भाषण सुनकर बाइक के पास गए तो बाइक वहा नहीं थी। जिसमें वह आवाक रह गए।वही ग्राम प्रधान इंदारा ज़ुबैर अहमद भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।वह मजदूरों को पैसा देने के लिए जेब में नौ हजार रूपए लिए थे।उसी दौरान किसी ने प्रधान के जेब से नौ हजार रुपए उड़ा दिए।जब ग्राम प्रधान ने अपने जेब को टटेले तो देखा की पैसा गायब था। पीड़ित मनोज राय ने कोपागंज थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस तहरीर के आधार पर छानबीन में जुटी।