लखनऊ :
पुलिया बर्बरता से नाराज छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर शुरु किया धरना।
अटदो टूक : राजधानी लखनऊ के आलमबाग ईको गार्डेन धरना स्थल पर शनिवार से छात्रों और युवाओ ने अपनी मांग को लेकर ईको गार्डन मे अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। यह सभी लोग यूपी सीएम से मिलने की जिद पर अड़े हुए है। दरअसल, लखनऊ स्थित सीएम आवास पर कांवड़ यात्रा लेकर यह लोग शनिवार को पहुंचे थे। यहाँ उनको सीएम से पुलिस ने नहीं मिलने दिया और बर्बरता की। शिवम पांडे ने पूरी व्यथा मिडिया को सुनाई।
छात्र नेता शिवम पांडे ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की सीएम से मिलने आये तो उसकी सजा हम सबको मिली है। इतनी दूर गोंडा से हम लोग पैदल लखनऊ आये, हमारे पैरों में छाले पड़ चुके है। हम सब बेहद थक चुके थे, सीएम से मुलाकात की मांग पर पुलिस ने बल प्रयोग किया व हम कार्यकर्ताओं को जबरन गिरफ्तार किया।
शिवम ने कहा की हम सब सीएम आवास पहुंचे, तो हमें मिलने की इजाज़त देने के बजाय हमारी उंगली तक पुलिस द्वारा तोड़ दी गई, गर्दन दबाई गई और पुलिस ने वाहन में जबरन भरकर हमें अलग ले गई। कहा की प्रदेश में कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे, हम छात्र कांवड़ लेकर शिक्षा के हक़ की बात करने पहुंचे, तो हमारे साथ ऐसा सलूक हुआ जैसे हम कोई अपराधी या आतंकवादी हो। गौरतलब है की यूपी मे निजी स्कूलो की महंगी शिक्षा (फीस/किताब) आदि पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय छात्र पंचायत की 3 दिवशीय छात्र काँवड यात्रा गोंडा से लखनऊ सीएम आवास पहुंची तो वहां पुलिस ने बर्बरता की। अब यह सभी लोग इको गार्डेन मे धरने पर बैठे है।
अब शनिवार से छात्रों और युवाओ ने अपनी मांग को लेकर ईको गार्डन मे अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। यह सभी लोग यूपी सीएम से मिलने की जिद पर अड़े हुए है। दरअसल, लखनऊ स्थित सीएम आवास पर कांवड़ यात्रा लेकर यह लोग शनिवार को पहुंचे थे। यहाँ उनको सीएम से पुलिस ने नहीं मिलने दिया और बर्बरता की। शिवम पांडे ने पूरी व्यथा मिडिया को सुनाई।
छात्र नेता शिवम पांडे ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की सीएम से मिलने आये तो उसकी सजा हम सबको मिली है। इतनी दूर गोंडा से हम लोग पैदल लखनऊ आये, हमारे पैरों में छाले पड़ चुके है। हम सब बेहद थक चुके थे, सीएम से मुलाकात की मांग पर पुलिस ने बल प्रयोग किया व हम कार्यकर्ताओं को जबरन गिरफ्तार किया।
शिवम ने कहा की हम सब सीएम आवास पहुंचे, तो हमें मिलने की इजाज़त देने के बजाय हमारी उंगली तक पुलिस द्वारा तोड़ दी गई, गर्दन दबाई गई और पुलिस ने वाहन में जबरन भरकर हमें अलग ले गई। कहा की प्रदेश में कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे, हम छात्र कांवड़ लेकर शिक्षा के हक़ की बात करने पहुंचे, तो हमारे साथ ऐसा सलूक हुआ जैसे हम कोई अपराधी या आतंकवादी हो। गौरतलब है की यूपी मे निजी स्कूलो की महंगी शिक्षा (फीस/किताब) आदि पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय छात्र पंचायत की 3 दिवशीय छात्र काँवड यात्रा गोंडा से लखनऊ सीएम आवास पहुंची तो वहां पुलिस ने बर्बरता की। अब यह सभी लोग इको गार्डेन मे धरने पर बैठे है।