शनिवार, 26 जुलाई 2025

आजमगढ़ :नवागत प्रिंसिपल ने अशरफिया कान्वेंट स्कूल माहुल का किया पद भार ग्रहण

शेयर करें:

 
 
 
।। सिद्धेश्वर पांडेय ।।
 दो टूक, आजमगढ़ । जिले के प्रतिष्ठित अशरफिया  कॉन्वेंट स्कूल माहुल को नया प्रधानाचार्य मिल गया।शुक्रवार को बलिया जनपद के सिकंदरपुर निवासी अजीत कुमार मौर्य ने यहां आकर पदभार ग्रहण किया।
इससे पहले अजीत कुमार फतेहगढ़ जिले के आर्मी स्कूल में तीन बर्ष तक प्रिंसिपल रहे है।पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि स्कूल की गरिमा को बनाए रखना हमारा मुख्य उद्देश्य है,जिस विश्वास के साथ लोग अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने हेतु यहां भेज रहे इसे कायम रखने के लिए मै निरंतर प्रयासरत रहूंगा।
इस अवसर पर स्कूल की निवर्तमान प्रधानाचार्य श्रीमती सविता यादव,राकेश यादव,अमरेश तिवारी आदि रहे।