शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

सुल्तानपुर :क्यों ना हो गोमती मित्रों पे गर्व, रहते हैं मुस्तैद चाहे हो कोई पर्व।||Sultanpur:Why not be proud of Gomti friends, they are always ready no matter what the festival is.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
क्यों ना हो गोमती मित्रों पे गर्व, रहते हैं मुस्तैद चाहे हो कोई पर्व।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद मे गोमती तट पर स्तिथ सीताकुंड धाम का जिक्र जब सुल्तानपुर में होता है तो सबसे पहले लोगों के जेहन में उभरती है गोमती मित्रों की तस्वीर,वह जानते हैं कि जब भी सीता कुंड धाम पहुंचेंगे गोमती मित्र जरूर मिलेंगे चाहे सफाई करते चाहे व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करते हुये,शुक्रवार को सप्तमी के व्रत पर्व के दिन चूंकि भोर में 4:00 बजे से ही महिलाओं का सीता कुंड धाम पहुंचना शुरू हो जाता है तो प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने गोमती मित्रों को पहले ही निर्देश दे रखा था की जो भी गोमती मित्र सीता कुंड पहुंच सकें वे प्रातः ही पहुंच कर स्वच्छता व सुरक्षा दोनों ही दृष्टि से मुस्तैद रहें और वही हुआ भी,4:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक तक गोमती मित्र सीताकुंड धाम पर मौजूद रहे, धाम पहुंची हुई महिलाओं को गोमती मित्रों ने हर रविवार शाम होने वाली आरती में उपस्थित रहने व स्वच्छता बनाए रखने के लिये निवेदन किया,सीता उपवन का भ्रमण भी इच्छुक महिलाओं को कराया गया,पूरे समय मौजूद रहने वालों में  प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी,प्रबंधक राजेंद्र शर्मा,महिला मण्डल से अन्नपूर्णा शर्मा,मिथलेश पाण्डेय, राधा मौर्या,अंजू श्रीवास्तव,किरण सिंह,आरती संयोजक दिनकर सिंह, सह-संयोजक राकेश सिंह दद्दू,राजेश पाठक, मुन्ना सोनी,राम क्विंचल मौर्य, सेनजीत कसौधन,आलोक तिवारी,विपिन सोनी,सुजीत कसौधन आदि थे।