लखनऊ :
डीपीओ गाजीपुर सुल्तानपुर में हुए हादसे का शिकार।।
दो टूक : पवन यादव डीपीओ गाजीपुर सुल्तानपुर के अलीगंज के पास मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के पास आमने-सामने से दो गाड़ी में टक्कर हुई और आप बुरी तरह घायल हो गए सर में कुछ छोटे आई हैं एक बार उल्टी भी हुई और शरीर में कहीं पर किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी है पवन यादव मूल रूप से सुल्तानपुर जनपद के भपटा के निवासी हैं मौके पर सुल्तानपुर के डीपीओ सुल्तानपुर बृजेश उनका हाल-चाल लेने के लिए सजग रहे स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज केआकस्मिक कक्ष पहुंचने पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरके मिश्रा ने तत्परता दिखाते हुए अस्थि रोग विभाग के ए पी डॉक्टर अमोल रिबेलो सर्जन डॉक्टर नदीम प्राथमिक उपचार कर भर्ती कर लिए हैं