गुरुवार, 10 जुलाई 2025

सुल्तानपुर :पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।।||Sultanpur:Police arrested the wanted accused along with the stolen bike.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।।
दो टूक : सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित व संदिग्ध अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत धनपतगंज पुलिस को अहम सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के नेतृत्व में, प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव की टीम ने एक शातिर चोर को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है।
उपनिरीक्षक अवधेश कुमार व कांस्टेबल अमित यादव की संयुक्त टीम ने ग्राम गोठवा बघौना निवासी उमाकान्त यादव पुत्र पारसनाथ यादव को हरौरा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी गई एक टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक बरामद की गई। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि उमाकान्त यादव एक सक्रिय अपराधी है, जिसका नाम जिले के कई मामलों में सामने आ चुका है। उसके विरुद्ध चोरी, आर्म्स एक्ट व सार्वजनिक अशांति जैसे गंभीर अपराधों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अपराधियों के विरुद्ध हमारी सख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। गौरतलब है कि 7-8 जुलाई की रात सतहरी गांव निवासी श्रवण कुमार की बाइक उनके घर से चोरी हो गई थी। काफी तलाश के बाद बाइक न मिलने पर पीड़ित ने 9 जुलाई को धनपतगंज थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 जुलाई को चोरी की बाइक समेत आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उमाकान्त यादव बल्दीराय थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट और सार्वजनिक अशांति से जुड़े 6 से अधिक मामले दर्ज हैं।