गुरुवार, 10 जुलाई 2025

अम्बेडकरनगर :थाने मे दर्ज मुकदमे फरार चल रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल।।||Ambedkar Nagar:Police arrested a youth who was absconding after registering a case in the police station and sent him to jail.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
थाने मे दर्ज मुकदमे फरार चल रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल।।
इंस्पेक्टर अमित कुमार पांडे को मिली सफलता।।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक :अम्बेडकरनगर जनपद के थाना भीटी पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 148/25 धारा 64/351(3) बीएनएस से सम्बन्धित शातिर बदमाश चन्दर पुत्र रामकेवल को  गिरफ्तार कर विधिक कर्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
।प्राप्त की जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर केशव कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में भीटी पुलिस टीम द्वारा गुरुवार  को मुखबिर की सूचना पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया।गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पाण्डेय कांस्टेबल रामनरेश भारद्वाज
कांस्टेबल हरिविष्णु बघेल उपस्थित रहे।