गुरुवार, 10 जुलाई 2025

लखनऊ : चोरो ने बंद मकान का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों के जेवरात किया चोरी।।|| Lucknow : Thieves broke the lock of a closed house and stole jewellery worth lakhs along with cash.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
चोरो ने बंद मकान का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों के जेवरात किया चोरी।।
◆घर के पिछले हिस्से में लगी खिड़की का ग्रिल तोड़ मकान में घुसे चोर।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - आई में बीते सोमवार को बेख़ौफ़ चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए मकान के पिछले हिस्से में लगी खिड़की की ग्रिल तोड़ अंदर घुसे और लाखों की नगदी समेत लाखों के जेवरात पर हांथ साफ कर फरार हो गए । घर लौटे पीड़ित को चोरी की जानकारी होने पर मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है । 

मूलरूप से जनपद बस्ती के मथौली निवासी अजीत कुमार पाल अपने परिवार संग आशियाना थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - आई में रहते है । अजित की माने तो मां की तबियत खराब होने के कारण बीती 1 जुलाई को वह अपने परिवार संग गृह जनपद बस्ती चले गए थे । 7 जुलाई को लखनऊ लौटे अजीत मकान का में गेट और दरवाजा खोल कर अंदर घुसे तो देखा कि मकान के पिछले हिस्से के खिड़की की ग्रिल निकली हुई और दरवाजा खुला हुआ था । कमरो के दरवाजे व अलमारी खुली हुई थी और पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा था । अज्ञात चोर घर की आलमारी में रखे लगभग 1.40 लाख की नगदी समेत सोने की चार अंगूठी, दो सोने की चेन, कान के टॉप्स समेत चांदी के पायल, थाली, कटोरी, सिक्के समेत अन्य कीमती सामान चोरी का फरार हो गए थे जिनकी कीमत लाखों में थी । पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर स्थानीय आशियाना थाने पर लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है । 
◆इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है ।