शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

लखनऊ : मामूली लेने-देने में सब्जी विक्रेता पर चाकू से हमला कर किया लहुलुहान।||Lucknow : A vegetable vendor was attacked with a knife and left bleeding due to a minor argument.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
मामूली लेने-देने में सब्जी विक्रेता पर चाकू से हमला कर किया लहुलुहान।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र के विजय नगर चौकी अंतर्गत नहर सब्जी मंडी में बुधवार शाम एक दबंग युवक ने सब्जी विक्रेता से मोबाइल रिचार्ज के लिए पैसे मांगे । पैसे देने से इनकार करने पर गुस्साए दबंग युवक ने सब्जी विक्रेता के पेट पर चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सब्जी विक्रेता को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज आरोपी युवक को कस्टडी में ले लिया । वही घायल सब्जी विक्रेता की पत्नी की लिखित नामजद शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार :
मूलरूप से जनपद अमेठी के थाना पीपरपुर अंतर्गत ग्राम मई का रहने वाला संदीप गौतम कृष्णागर थाना क्षेत्र के विजय नगर  भानू सिंह के अपने परिवार संग भानू सिंह के हाते में किराये पर रहता है और विजय नगर स्थित नहर सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का काम करता है । संदीप गौतम की पत्नी किरन गौतम की माने तो बुधवार शाम करीब 5:30 बजे आयुष गुप्ता उर्फ शीबू पुत्र राजेन्द्र गुप्ता निवासी अलीनगर सुनहरा उनकी दुकान पर आया और मोबाइल रिचार्ज के लिए पैसों की मांग करने लगा । संदीप के इनकार पर गुस्साए शिबू ने सब्जी दुकान पर रखी चाकू उनके पति के पेट में घोंप दिया, जिससे उनका पति लहूलुहान होकर पेट पकड़ जमीन पर गिर गया । अचानक हुई इस घटना से सब्जी मंडी में हड़कंप मच गया । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेज आरोपी युवक को अपनी कस्टडी में ले लिया ।
प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर पीके सिंह के अनुसार घायल की पत्नी की नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक को पुलिस कस्टडी में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।