शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

लखनऊ : ओटीपी हासिल कर महिला खाते से उड़ाए 40 हजार रुपए।||Lucknow : After getting OTP, 40 thousand rupees were withdrawn from the woman's account.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
ओटीपी हासिल कर महिला खाते से उड़ाए 40 हजार रुपए।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से साइबर जालसाजों ने लगभग सप्ताह पूर्व कॉल कर महिला को झांसे में लेकर ओटीपी हासिल कर महिला के खाते से हजारो को नगदी पार कर दिया । मामले की जानकारी होने पर पीड़िता ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार :
मिली जानकारी अनुसार बंगला बाजार आशियाना में रहने वाली शबनम बानो की माने तो बैंक ऑफ इंडिया में उनका बचत खाता हैं । बीती 1 जुलाई की रात करीब 9 बजे उनके मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आया । कालर ने महिला को बातों में उलझा कर झांसे में लेकर ओटीपी हासिल कर खाते से लगभग 40 हजार रुपये की धनराशि पार कर दिया । मामले की जानकारी होने पर पीड़िता ने साइबर सेल समेत स्थानीय आशियाना थाने में मामले की लिखित शिकायत दी । पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आशियाना पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।