गुरुवार, 10 जुलाई 2025

अम्बेडकरनगर :पर्यटन मंत्री से श्रीकारेदेव बाबा धाम धार्मिक स्थल के सौंदर्यीकरण की उठी माँग ।।|Ambedkar Nagar:Demand raised from the Tourism Minister for beautification of Shrikardev Baba Dham religious place.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
पर्यटन मंत्री से श्रीकारेदेव बाबा धाम धार्मिक स्थल के सौंदर्यीकरण की उठी माँग ।।
दो टूक : कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने अधिकारियों को इसे कार्ययोजना में शामिल करने का दिया निर्देश।।  
10 जुलाई 2025, अंबेडकरनगर: भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता व ज़िले की अग्रणी समाजसेवी संस्था नारायण फ़ाउंडेशन के संरक्षक श्री विवेक मौर्य ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन व संस्कृति के कैबिनेट मंत्री श्री जयवीर सिंह जी से भेंट कर अकबरपुर विधानसभा के नगर नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 5 शिवबाबा, सीहमई करीरात स्थित पवित्र धार्मिक स्थल श्रीकारेदेव बाबा धाम धार्मिक स्थल के सौंदर्यीकरण व सुरक्षा के संबंधी ज्ञापन दिया। पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह जी ने इस ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को अगली कार्ययोजना में इस पवित्र धार्मिक स्थल के सौंदर्यीकरण को सम्मिलित करने का निर्देश दिया। श्रीकारेदेव बाबा धाम कई गाँवों की आस्था का केंद्र है जो क्षेत्र से निकलने वाली धर्मिक झांकियों व शोभायात्रा का ठहराव स्थान है। महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान होने के बावजूद यह स्थान पर्याप्त सुविधा, संसाधन व संरक्षण से वंचित है और इसी के दृष्टिगत स्थानीय जनता ने लिखित रूप में श्री विवेक मौर्य से इस स्थान के सौंदर्यीकरण व सुरक्षा के लिए अनुरोध किया था जिसके चलते उन्होंने पर्यटन मंत्री के समक्ष इस विषय को उठाया। पर्यटन मंत्री के आश्वासन से क्षेत्रवासियों में ख़ुशी की लहर है और इसके लिए स्थानीय ने जनता भाजपा नेता विवेक मौर्य का आभार प्रकट किया है।