गुरुवार, 10 जुलाई 2025

अम्बेडकरनगर ;श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक ।।Ambedkar Nagar;Peace committee meeting held regarding the Kanwar Yatra of Shravan month.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर ;
श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक ।।
।।ए के चतुर्वेदी।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के जलालपुर में 
श्रावण मास के पावन अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से निकलने वाली कांवड़ यात्राओं को सकुशल संपन्न कराने हेतु मंगलवार को तहसील सभागार में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडीएम सदानंद गुप्ता ने की। उन्होंने शासन स्तर से जारी दिशा-निर्देशों को साझा करते हुए अधिकारियों और कांवड़ संघों से सहयोग की अपील की।
बैठक में एडिशनल एसपी श्यामदेव,एसडीएम राहुल गुप्ता,सीओ अनूप सिंह,तहसीलदार गरिमा भार्गव समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने विभिन्न कांवड़ संघों के प्रतिनिधियों और पीस कमेटी सदस्यों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।जनप्रतिनिधियों ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर लटकते बिजली के तारों को हटाने, बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, सड़क की मरम्मत, साफ-सफाई, जल छिड़काव, एवं चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था करने की मांग रखी।श्री नवदुर्गा कांवड़िया सेवा समिति के अध्यक्ष सोनू गौड़ ने प्रशासन को आगामी कांवड़ यात्राओं की जानकारी दी साथ ही नगर पालिका द्वारा कांवड़ियों के लिए स्वागत बोर्ड लगवाए जाने की मांग की।उन्होंने बताया कि श्रावण के पहले सोमवार को गंजा मोहल्ले से महिला कांवड़ यात्रा, 20 जुलाई को नगपुर से महिला कांवड़ यात्रा और 24 जुलाई को यादव चौराहे से  कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। अरुण सिंह ने महादेव मंदिर पारा पर विद्युत व्यवस्था की मांग की ।बैठक में कोतवाल संतोष सिंह,  थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि, थानाध्यक्ष प्रेमचंद, थानाध्यक्ष स्वतंत्र मौर्य,बिजली विभाग के एसडीओ ,नगर पालिका ईओ अरविंद कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी,नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि,व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल,पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,मानिक चंद सोनी, व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष देवेश मिश्र,नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्ता,विकाश निषाद,सभासद आशीष सोनी ,सीतल सोनी, बेचन पांडे,साधु यादव,अमित गुप्ता,अरुण मिश्र,आनंद मिश्र, सतेंद्र अग्रहरि ,संगम मौर्य,सीताराम अग्रहरि,रविकांत जायसवाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सभी यात्राएं शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराई जाएंगी।