मंगलवार, 15 जुलाई 2025

सुल्तानपुर :सपा नेता शास्त्री यादव के परिवार को अखिलेश यादव की ओर से आर्थिक सहायता।||Sultanpur:Financial assistance from Akhilesh Yadav to the family of SP leader Shastri Yadav.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
सपा नेता शास्त्री यादव के परिवार को अखिलेश यादव की ओर से आर्थिक सहायता।
◆धर्मेंद्र सोलंकी ने पहुंचकर सौंपा सहायता राशि का पैकेट।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शास्त्री यादव के निधन के बाद मंगलवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मानवीय संवेदना जताते हुए उनके परिवार को आर्थिक सहायता भेजी।प्रदेश अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ धर्मेंद्र सोलंकी ने शास्त्री यादव के उघड़पुर बरौंसा स्थित आवास पहुंचकर उनकी पत्नी को सहायता राशि सौंपी और पार्टी की ओर से यह भरोसा दिलाया कि आगे भी कोई परेशानी हुई तो समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती से परिवार के साथ खड़ी रहेगी।इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, पूर्व विधायक अरुण वर्मा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद, महासचिव सलाहुद्दीन अहमद, पूर्व लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष राज नारायण यादव समेत कई नेता मौजूद रहे।
पार्टी ने शास्त्री यादव को समाजवाद का मजबूत स्तंभ बताते हुए उनके योगदान को नमन किया।