मंगलवार, 15 जुलाई 2025

लखनऊ : सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम को नोटिस जारी : डॉ नूतन ठाकुर।||Lucknow : Notice issued to Information Commissioner Mohammad Nadeem : Dr. Nutan Thakur.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम को नोटिस जारी : डॉ नूतन ठाकुर।
दो टूक : आजाद अधिकार सेना की प्रवक्ता डॉ नूतन ठाकुर ने बताया कि लखनऊ के सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कोर्ट ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमिताभ ठाकुर द्वारा दायर सिविल वाद में सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम को नोटिस जारी किया है।
अमिताभ ठाकुर ने अपने वाद में कहा है कि दिनांक 24 अप्रैल 2025 को सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम ने कुछ व्यक्तियों द्वारा बड़ी संख्या में आरटीआई डालने के संबंध में टिप्पणी की थी, जिसमें कहा गया था कि इससे जरूरतमंद आम आदमी के लिए सूचना प्राप्ति का स्थान कम पड़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने एक सूची भी सार्वजनिक की थी जिसमें क्रम संख्या 15 पर श्री अमिताभ ठाकुर का नाम 71 मामलों के साथ दर्शाया गया था।
श्री ठाकुर ने कहा कि उक्त टिप्पणी के पश्चात अनेक व्यक्तियों ने आरटीआई लगाने वाले लोगों के विरुद्ध अत्यंत अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया, जिसे स्वयं मोहम्मद नदीम ने भी रीपोस्ट किया। अमिताभ ठाकुर ने इसे अपनी मानहानि बताते हुए अदालत से सौ रुपये की सांकेतिक क्षतिपूर्ति की मांग की थी।
इस मामले में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कोर्ट ने सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम को नोटिस जारी करते हुए 11 अगस्त 2025 तक अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।