रविवार, 13 जुलाई 2025

लखनऊ :SGPGI मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन,लोगों ने किया रक्तदान।।||Lucknow: Voluntary blood donation camp organized in SGPGI, people donated blood.||

शेयर करें:
लखनऊ :
SGPGI मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन,लोगों ने किया रक्तदान।।
दो टूक :SGPGI परिसर में रविवार को अग्रवाल सभा दक्षिण लखनऊ द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर समाजसेवा की मिसाल पेश किया । इस शिविर में 50 से अधिक रक्तदाताओं ने भाग लेकर मानवीय सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया।
विस्तार :
लखनऊ के अग्रवाल सभा (दक्षिण के द्वारा
 एसजीपीजीआई हास्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूरोलॉजिस्ट, यूरो ऑन्कोलॉजिस्ट एवं किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. प्रोफेसर मयंक अग्रवाल (Apollo Supermedics Hospital, Lucknow) उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए रक्तदान के स्वास्थ्य लाभ, सामाजिक महत्त्व और इसके माध्यम से जीवन बचाने की क्षमता को सरल व प्रेरक ढंग से समझाया।
डॉ. मयंक ने अपने चिकित्सकीय अनुभव साझा करते हुए पुरुषों और महिलाओं में यूरोलॉजिकल समस्याओं पर विशेष जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से वृद्ध पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि के बढ़ने (Enlarged Prostate), पेशाब में रुकावट या रिसाव (Urine Leakage), तथा महिलाओं में मूत्र मार्ग संबंधी संक्रमणों के कारण, लक्षण, निदान और उपचार के बारे में व्यावहारिक सुझाव दिए।
शिविर में रक्तदान की पूरी प्रक्रिया व्यवस्थित, सुरक्षित और त्वरित रही। एक साथ 10–12 रक्तदाताओं के लिए विशेष काउच और तकनीकी टीम की उपलब्धता ने शिविर को कुशलता से संचालित किया।
अग्रवाल सभा दक्षिण लखनऊ के पदाधिकारियों ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें ‘रक्तवीर’ की उपाधि से सम्मानित किया। साथ ही यह भी घोषणा की गई कि सभी रक्तवीरों को आगामी अग्रसेन जयंती समारोह (सितम्बर 2025) में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
सभा की ओर से यह भी कहा गया कि आगे भी समाजहित में ऐसे आयोजन होते रहेंगे और अग्रवाल समाज सदैव राष्ट्रसेवा, जनसेवा और स्वास्थ्य सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।
इस अवसर पर सभा के संरक्षक माननीय  अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष आलोक गोयल ,महामंत्री दाऊदयाल अग्रवाल ,उपाध्यक्ष आलोक सिंघल, कोषाध्यक्ष देवेंद्र मित्तल , श्री सुधीर अग्रवाल, अमर अग्रवाल, आशुतोष तुलसियान एवं राजीव अग्रवाल मौजूद रहे। इस पावन अवसर पर सभी रक्तवीरों का सम्मान किया गया एवं सभी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ का भी सम्मान किया गया। अग्रवाल सभा दक्षिण द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं।
उपस्थिति सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अग्रवाल सभा दक्षिण लखनऊ के संरक्षक माननीय श्री अशोक अग्रवाल जी के समर्पण एवं अथक प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की। 
सभा के सभी सम्मानित सदस्यों का रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु साधुवाद।