रविवार, 13 जुलाई 2025

लखनऊ : हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार,भेजे गए।||Lucknow: Two accused arrested and sent to jail in murder case.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार,भेजे गए।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना मोहनलालगंज इलाके में कुल्हाड़ी से हत्या करने के मामले में पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी और एक लकड़ी का डंडा बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार
पुलिस के अनुसार कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र जैतीखेड़ा गॉव निवासनी रेनू पत्नी रामू ने बीते 11 जुलाई को स्थानीय कोतवाली मोहनलालगंज मे लिखित सूचना दी कि  गॉव के ही गया व गनेश पुत्रगण अंगनू प्रसाद व अन्य निवासी गण ने पुराने विवाद को लेकर रात में करीब 12.00 बजे प्रार्थिनी के पति रामू व देवर दिनेश कुमार को जान से मारने की नीयत से बेवजह लाठी डण्डे व कुल्हाड़ी से खूब मारा और जान से मारने की धमकी दी और गंदी-गंदी गालियाँ भी दिया, जिससे प्रार्थिनी के पति रामू का सर फट गया वे देवर का भी सर फट गया। घायल राम की इलाज के दौरान मौत हो गई थी
पीडिता की तहरीर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी इसी दौरान  दिनांक 13.07.25 को हत्या मामले मे फरार चले आरोपी गया प्रसाद,गनेश प्रसाद को मुखबिर की सूचना पर स्थानीय थाना क्षेत्र जैतीखेड़ा नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया और उनके निशाना देही पर हत्या मे  प्रयुक्त कुल्हाड़ी व लकड़ी के डण्डे को बरामद किया गया। अभियुक्तगणों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।