लखनऊ :
जॉब वैरिफिकेशन के नाम पर दस्तावेज हासिल कर खोले फर्जी एकाउंट।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर इलाके में रहने वाले एक युवक से जालसाजों ने जॉब वैरिफिकेशन के नाम पर दस्तावेज हासिल कर फर्जी बैंक अकाउंट खोल लिया। जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय थाना कृष्णा नगर पर शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार:
मूलरूप से ग्राम अडिलापार थाना गीडा जनपद गोरखपुर निवासी प्राँशु पुत्र ओमप्रकाश कृष्णा नगर के मानस नगर में रहते है। पीड़ित की माने तो बीते 26 जून को उसने जॉब के लिए एक ऐप डाउनलोड कर एक आर्ट लाइफ वेलनेस प्राइवेट कंपनी में जॉब के लिए एप्लाई किया था। कंपनी की तरफ से उन्हें कॉल आया और उनके नाम से बैंक अकाउंट खोलने के लिए कहा गया। पीड़ित ने जब मना किया तो आरोपियों ने उनके वाट्सएप पर बैंक का लिंक भेजकर वीडियो कॉल के जरिए केवाईसी करवाई और फर्जी बैंक अकाउंट खोल दिया। वहीं पीड़ित का कहना था उसके द्वारा ज्वाइनिंग लेटर और एकाउंट नंबर मांगने पर जालसाजों ने ज्वाइनिंग लेटर व एकाउंट नंबर देने से इंकार करने कर दिया और काल रिसीव करना बंद दिया । जिसपर पीड़ित मेल द्वारा बैंकों में शिकायत कर कृष्णा नगर थाने में शिकायत की है।पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।