रविवार, 13 जुलाई 2025

लखनऊ : बदमाशों ने युवती की मोबाइल छीनकर हुए फरार।।||Lucknow : The miscreants snatched the mobile phone of the girl and fled.||

शेयर करें:
लखनऊ :
 बदमाशों ने युवती की मोबाइल छीनकर हुए फरार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में दो दिन पूर्व शाम के समय टहल रही एक युवती से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन छीन बदमाश फरार हो गए जिसकी शिकायत युवती ने कृष्णा नगर थाने पर की है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना कृष्णा नगर क्षेत्र एलडीए कालोनी सेक्टर डी में रहने वाली युवती पल्लवी जयसवाल पुत्री प्रेम चन्द्र जयसवाल गुरुवार शाम कमेटी हाल के निकट टहल रही थी इसी दौरान बाइक सवार दो युवक अचानक से झपट्टा मार हाथ से कीमती मोबाइल फोन छीन फरार हो गए। युवती की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।