लखनऊ :
सिखों ने रक्षा मंत्री से लखनऊ से अमृतसर तक ट्रेन चलाने की मांग।।
दो टूक : सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर लखनऊ से सीतापुर , लखीमपुर,पीलीभीत से होते हुए अमृतसर तक के लिए ट्रेन चलाने की माँग रखी ।
विस्तार :
लखनऊ स्थित केंद्रीय रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह के आवास पर सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने एक माँग रखी जिसमे कहा गया की लखनऊ से अमृतसर के लिए जितनी भी ट्रेनें हैं उनका रूट लखनऊ से हरदोई, शाहजहांपुर , बरेली होते हुए अमृतसर जाती हैं , जिस प्रकार लखनऊ में पंजाबी समाज के लोग रहते है और उनकी आस्था हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) अमृतसर से जुड़ी हैं उसी प्रकार से जिला सीतापुर , लखीमपुर , पीलीभीत में भी बड़ी संख्या में पंजाबी समाज के लोग रहते है , उनको जब भी अमृतसर जाना होता है तो उनको याँ तो शाहजहांपुर से और याँ बरेली से ट्रेन लेनी पड़ती है , सीतापुर , लखीमपुर व पीलीभीत में रहने वाले लाखों लोगों की आस्था व सुविधा हेतु संस्था द्वारा एक ट्रेन की माँग रखी है जो लखनऊ से चल कर सीतापुर , लखीमपुर , पीलीभीत होते हुए बरेली से अमृतसर तक जाये ।
संस्था के अध्यक्ष सरदार दिलप्रीत सिंह ने बताया कि यह माँग समाज की तरफ़ से काफ़ी समय से हो रही थी व प्रतिनिधि मंडल के सदस्य सरदार लखविन्दर पाल सिंह , सरदार रणवीर सिंह कलसी, सरदार निरवैर सिंह, सरदार मनमोहन सिंह व सरदार जसपाल सिंह ने एक स्वर में कहा कि हमे पूर्ण विश्वास है की माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के प्रयास से हमारी माँग पर जल्द करवाई होगी व जल्द हमारे लोग जो सीतापुर , लखीमपुर व पीलीभीत में रह रहे हैं उनकी इतने समय की ट्रेन की माँग पूरी होगी ।।