लखनऊ :
एक पौधा अपने माँ के नाम लायंस क्लब लखनऊ ग्रेटर ने किया वृक्षारोपण।
दो टूक : लखनऊ में महानगर एक्सचेंज सेक्टर डी पार्क में लायंस क्लब लखनऊ ग्रेटर के तत्वाधान पर वृक्षारोपण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सेकंड लायन दलजीत सिंह टोनी शामिल हुए।"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान की शुरुआत हुई । इस अवसर पर लायन उमा चरन जी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने एक पौधा अपने माँ के नाम रोपित किया। लायन राजवंत सिंह बग्गा सेक्रेटरी ने कहा ने कहा कि इस वृक्षारोपण महा अभियान -2025 में लखनऊ लॉयंस क्लब की भूमिका बेहद अहम रही । सेक्टर डी पार्क कॉलोनी के सभी समुदाय के लोग बढ़ - चढ़ कर इस नेक काम मे हिस्सा लिया। ये पौधे आने वाली पीढ़ी के लिए वरदान साबित होंगे सभी लोगों ने अपनी मां के नाम पर पेड़ लगाए।
लायन बी एम श्रीवास्तव पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने कहा कि अभियान में लखनऊ में सबसे अधिक पौधारोपण किए जाने का लक्ष्य था । यह पौधे हमारे वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैपार्क में पीपल बेल, अमला,नीम,जामुन सहित 100 पौधे का पार्क के चारों तरफ वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम मे लायन शिव कुमार गुप्ता पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने कहा की जल से जीवन है और वृक्ष जीवनदान । मौजूदा समय में एयर कंडीशन की संख्या बढ़ती जा रही है । वातावरण में पॉल्यूशन पढ़ रहा है जिसकी वजह से लोगों को कई प्रकार की बीमारी हो रही है, इन्फेक्शन का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए पौधे बेहद जरूरी है। पौधरोपण कार्यक्रम में वरिष्ठ लायन लालजी वर्मा, लायन गुरदीप सिंह अध्यक्ष ,लायन राजवंत सिंह बग्गा सेक्रेटरी ,लायन उमेश सिंह कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ लायन अवतार सिंह जी लायन अनिल काला , लायस क्लब लखनऊ गोमती के लायन निर्मला भादुड़ी , एवं सेक्टर डी के सम्मानित व्यक्तियों का समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।