रविवार, 13 जुलाई 2025

अम्बेडकरनगर : कार सवार चोरों ने की बकरी चोरी की कोशिश,घरवालों ने दबोचा।||Ambedkar Nagar: Thieves travelling in a car tried to steal a goat but were caught by the family.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
 कार सवार चोरों ने की बकरी चोरी की कोशिश,घरवालों ने दबोचा।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र मीरानपुर मे शनिवार रात लगभग 8:25 बजे मीरानपुर मोहल्ला स्थित वनपुरा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब तीन युवक एक अर्टिगा कार से आकर अजी जुर्रहमान पुत्र अब्दुल रज्जाक के घर बकरी चोरी की कोशिश करने लगे। लेकिन सतर्क घरवालों और मोहल्ले वालों की सजगता से तीनों चोर मौके पर ही धर लिए गए।सुनियोजित योजना थी चोरी की
घटना के वक्त परिवार खाना खा रहा था। तभी घर के पीछे से हलचल की आवाज आई। जैसे ही परिवार के सदस्य बाहर निकले, उन्होंने देखा कि तीन युवक बकरी खोलकर अर्टिगा कार की ओर ले जा रहे हैं। शोर मचते ही मोहल्ले के लोग दौड़ पड़े और घेराबंदी कर चोरों को पकड लियाअभिमन्यु उर्फ मन्नू, पुत्र राकेश पाण्डेय, निवासी शेखपुरा, थाना कलवारी, जनपद बस्तीपरवेज, पुत्र अज्ञात निवासी मया बाजार थाना महाराजगंज, जनपद अयोध्याअभिषेक तिवारी, पुत्र – अज्ञात निवासी मया बाजार, थाना महाराजगंज, जनपद अयोध्या तीनों आरोपी चोरी की नीयत से अर्टिगा कार में सवार होकर आए थे और उनके पास से चोरी के औजार, रस्सी, टॉर्च आदि बरामद किए गए सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया और वाहन को जब्त किया। पुलिस ने इस प्रकरण में FIR दर्ज कर दी है और कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और संभव है कि यह एक सक्रिय चोरी गिरोह का हिस्सा होंस्थानीय जनता में रोष, सुरक्षा की मांग
इस घटना के बाद स्थानीय जनता में आक्रोश है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने और मोहल्ले में CCTV लगाने की मांग की ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते सजगता न दिखाई जाती, तो चोर आसानी से बकरी लेकर फरार हो जाते। ग्रामीणों की सजगता और एकजुटता ने एक संगठित पशु चोरी की घटना को विफल कर दिया। वहीं, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों पर FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।