रविवार, 13 जुलाई 2025

अम्बेडकरनगर :कांवड़ यात्रा को डीएम और एसपी ने पीस कमेटी की बैठक।||Ambedkar Nagar:DM and SP held a peace committee meeting regarding Kanwar Yatra.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
कांवड़ यात्रा को डीएम और एसपी  ने पीस कमेटी की बैठक।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की अध्यक्षता में महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज सिद्दरपुर स्थित सभागार कक्ष में श्रावण माह के पावन अवसर पर कांवड़ यात्रा 2025 के दृष्टिगत जनपद की समस्त कांवड़ समितियों के सदस्यों और डीजे संचालकों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित संचालन के सम्बन्ध में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश। कांवड़ यात्रा के दौरान निर्धारित मार्गों का उपयोग करने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। कांवड़ियों से अनुरोध किया गया कि वे सड़कों पर अपनी कांवड़ न रखें और रात्रि विश्राम के लिए शिविरों या रैन बसेरों का उपयोग करें। डीजे संचालकों को सुप्रीम कोर्ट और शासन द्वारा निर्धारित ध्वनि सीमा का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए आपत्तिजनक, भड़काऊ या अश्लील गीत बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी कांवड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य वैध पहचान पत्र रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस द्वारा यात्रा के दौरान निरंतर सत्यापन और चेकिंग की जाएगी। कांवड़ यात्रा की पवित्रता बनाए रखने और सामाजिक सौहार्द को कायम रखने पर विशेष जोर दिया गया। किसी भी प्रकार के उपद्रव, विवाद या अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी कांवड़ समितियों और डीजे संचालकों से प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करने की अपील की ताकि यात्रा सुगम और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होअम्बेडकरनगर पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, पूर्वी व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण  उपस्थित रहे।