रविवार, 13 जुलाई 2025

मऊ : सपा व्यापार मण्डल की हुई बैठक, भाजपा पर लगाया उत्पीड़न का आरोप।||Mau: SP Vyapar Mandal meeting held, BJP accused of harassment.||

शेयर करें:
मऊ : 
सपा व्यापार मण्डल की हुई बैठक, भाजपा पर लगाया उत्पीड़न का आरोप।
2027 में पीडीए की सरकार बनाने का लिया संकल्प।
दो टूक : मऊ जनपद मे समाजवादी व्यापार सभा मऊ  की  मासिक बैठक जिला अध्यक्ष शिवम् कुमार सोनी के अध्यक्षता में निजी निवास पर सम्पन्न हुआ। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री सोनी ने  कहा कि व्यापारी समाज को मान सम्मान तथा स्वाभिमान समाजवादी सरकार में ही सुरक्षित रहा है। “व्यापारी कहे आजका, नहीं चाहिए भाजपा। ब्यापार सभा के प्रमुख अभिषेक मद्धेशिया ने कहा कि भाजपा सरकार में जीएसटी की छापेमारी से व्यापारी पीड़ित है। टैक्स सरली करण के नाम पर और ज्यादा जटिल बना दिया गया है। भाजपा सरकार अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में कोई भी बड़ा कारखाना अथवा  बड़ा बिजली घर तक नहीं लगा सकी जिससे कि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके 
    श्री मद्धेशिया ने कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं उनके कारोबार से ही रोजगार मिलता है। उससे ही समता और सम्पन्नता आएगी। किसान और व्यापारी के बीच घनिष्ठ सम्बंध है। किसान की तरक्की होगी तो व्यापारी भी खुशहाल होगा। किसान अगर  अन्न दाता है तो व्यापारी कर दाता है व्यापारियों का शानदार इतिहास भामा शाह से दानवीरों से भरा है है। वे अर्थव्यवस्था को मजबूती देते है। सअंत में
2027 में पी डी ए की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर संजय मद्धेशिया,प्रीतम मद्धेशिया, पवन मद्धेशिया, रवि मद्धेशिया, मनीष गुप्ता, वेदप्रकाश सोनकर, अमन वर्मा, किशन,अभय गुप्ता, विनित चौधरी,धन जी गुप्ता आदि मौजूद रहे ।