लखनऊ :
मूर्ति खंडित होने का मामला सोशल मीडिया वायरल होने पर मचा हड़कंप।
दो दिन पूर्व स्थापित हुई थी खाटू श्याम की मूर्ति,मिली यथावत।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र के अली नगर सुनहरा स्थित विजय नगर के आशा राम बापू आश्रम के निकट खाली पड़ी सरकारी भूमि पर दो दिन पूर्व खाटू श्याम की मूर्ति स्थापित की गई थी । रविवार सोशल मीडिया एक्स पर खाटू श्याम की स्थापित मूर्ति को खंडित अवस्था में जमीन पर पड़ा होने का वीडियो वायरल हो गया । वायरल वीडियो देख पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसीपी कृष्णा नगर विकास पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक कृष्णनगर पी के सिंह ने मौके का मुआयना किया तो मूर्ति यथावत अपने स्थान पर स्थापित मिली तो राहत की सांस लिया।
◆इंस्पेक्टर कृष्णानगर पी के सिंह ने बताया कि मूर्ति अपने स्थान पर यथावत स्थापित है वायरल वीडियो में मूर्ति रखे हुए स्थान अलग पडी नजर आ रही है । पूरे प्रकरण की छानबीन कर मामले की जांच की जा रही है ऐसा कृत करने वालों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी ।
प्रथम दृश्य जांच में पाया गया है कि आसाराम बापू आश्रम के बगल की स्थित जमीन सरकारी है संभवत है किसी ने कब्जे की नीयत से ऐसा कृत किया है मामले की जांच की जा रही है ।