रविवार, 13 जुलाई 2025

लखनऊ : CCTV कैमरे की केबिल काट मॉडल शॉप मे शराब की चोरी।||Lucknow : Liquor stolen from a model shop after cutting the cable of CCTV camera.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
CCTV कैमरे की केबिल काट मॉडल शॉप मे शराब की चोरी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना के आलमबाग क्षेत्र अंतर्गत स्थित मॉडल शॉप में लगे कैमरे का तार काट अज्ञात चोर का ताला तोड़ लाखों की नगदी समेत महंगी शराब की बोतले चोरी कर फरार हो गए । मॉडल शॉप के सेल्समैंन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ गोमती नगर के विकास खण्ड में रहने वाले मोनू जायसवाल की माने तो वह आलमबाग क्षेत्र स्थित मॉडल शॉप में सेल्स मैन के रूप में कार्यरत है । बीते शुक्रवार की रात वह रोज की भांति दुकान बंद कर घर चले गए ।  शुक्रवार देर रात लगभग 2 बजे अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरे का तार काट दुकान का ताला तोड़ दुकान के अंदर घुसे और दुकान में रखी 36 हजार रुपए कीमत की रेड लेबल, ब्लैक लेबल की बोतले और रॉकफोड की 15 क्वाटर, माउन्टन ओक के 15 क्वाटर चोरी कर फरार हो गए । अगले दिन शनिवार सुबह दुकान में चोरी की होने पर मॉडल शॉप के सेल्समैन आलमबाग कोतवाली पहुंच कर मामले की लिखित शिकायत शिकायत पुलिस को दी । पीड़ित सेल्समैन की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।