रविवार, 13 जुलाई 2025

लखनऊ :तेज बारिश में खुले नाले में गिरकर बह गया युवक,दूसरे दिन मिला शव।||Lucknow:A young man fell into an open drain during heavy rain and was swept away; his body was found the next day.||

शेयर करें:
लखनऊ :
तेज बारिश में खुले नाले में गिरकर बह गया युवक,दूसरे दिन मिला शव।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज इलाके में शनिवार सुबह तेज बारिश के दौरान एक खुले नाले में गिरने से एक व्यक्ति लापता हो गया और अथक प्रशासन से एसडीआरएफ और नगर निगम, दमकल कर्मियों दूसरे दिन शव बरामद किया। ऐसी बरसात हुई कि एक परिवार की खुशियां बह गई । इसके बाद परिवार में कोहराम मच मच गया। सारी रात पत्नी और बच्चे नाले के आसपास रोते-बिलखते रहे। 
28 घंटे के बाद शव बरामद हुआ चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। मामले को तूल पकड़ता देख सरकार ने मुआवजा की घोषणा करते हुए नगर निगम और ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कही है।
विस्तार
जानकारी के अनुसार थाना ठाकुरगंज क्षेत्र राधा ग्राम योजना निवासी पेशे से पेंटर सुरेश लोधी(40) काम पर जाने के लिए सुबह सात बजे घर से निकले थे। बारिश से सड़क पर दो फिट से अधिक पानी भर गया था। सड़क किनारे बना नाला खुला हुआ था और जलभराव के चलते नाला नजर नहीं आ रहा था। सुरेश का पैर अचानक फिसल गया और वह नाले में गिर गए। स्थानीय लोगों के अनुसार वह तेज धार पानी में बह गए। लोगों ने उनकी पत्नी रेनू लोधी व परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके करीब दो घंटे बाद नगर निगम, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। नगर निगम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। टीमों ने पांच सौ मीटर तक नाला खंगाला, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं लग सका। देर शाम तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा। उधर यह खबर आग की तरह फैल गई और लोगों का मजमा भी लग गया। नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे मौके पर मौजूद पुलिस ने समझा बूझाकर शांत कराया। वहीं अंधेरा होने सर्च अपरेशन रोक दिया गया दूसरे दिन सभी टीम फिर सर्च अभियान जुट गई आखिर घटना के 28 घण्टे बाद शांति नगर चौराहे के पास स्थित नाले से शव को बरामद कर बाहर निकाला। शव देखते परिजनों कोहराम मच गया।
थाना स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। थाना ठाकुरगंज पर नगर निगम अधिशाषी अभियंता द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सफाई फर्म के ठेकेदार के विरूद्ध व मृतक उपरोक्त की पत्नी द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर स्थानीय पार्षद के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
मुख्यमंत्रीने घटना का लिया संज्ञान, लपरवाह कर्मियों से नाराज।।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में शनिवार को नाले में गिरने से एक युवक की दर्दनाक मृत्यु की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए जूनियर इंजीनियर (जेई) को तत्काल निलंबित, सहायक अभियंता (एई) को कारण बताओ नोटिस जारी करने और पीड़ित परिवार को नौ लाख की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जनता की सुरक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।