सोमवार, 14 जुलाई 2025

लखनऊ : डॉक्टर के बंद मकान को चोरो ने बनाया निशाना,20 लाख की चोरी।||Lucknow: Thieves target doctor's closed house, steal Rs 20 lakh.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
डॉक्टर के बंद मकान को चोरो ने बनाया निशाना,20 लाख की चोरी।
◆डाक्टर पत्नी के साथ यूरोप घूमने के लिए गए थे।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के एल्डिको उद्यान-2 में एसजीपीजीआई के डॉक्टर के बंद मकान को चोरो ने निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर घर में घुसकर करीब 20 लाख का माल चोरी कर लिया। घर में घुसे चोरों ने इत्मिनान से सभी कमरों को खंगाला। रविवार को सूचना मिलते ही पीजीआई पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ छानबीन कर अग्रिम कार्रवाई मे जुटी हुई है।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार एसजीपीजीआई संस्थान मे फैकेल्टी प्रभारी
डा.शुक्ला जयशंकर स्थानीय थाना पीजीआई क्षेत्र एल्डिको 2 परिवार के साथ रहते है उनका बेटा व्रत शुक्ला कानपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। 20 जून को डा. जयशंकर पत्नी पूर्णिमा शुक्ला के साथ यूरोप घूमने के लिए गए थे। शनिवार की देर शाम पड़ोसी ने बेटे को फोन पर घर का ताला खुला होने की सूचना दी। जानकारी होने होने वह अपने घर पहुंचा तो सभी कमरों के ताले टूटे व सामान बिखरा मिला। रविवार शाम को डा. जयशंकर शुक्ला व पत्नी पूर्णिमा शुक्ला भी वापस लौट आए। जयशंकर शुक्ला ने बताया कि घर में घुसे चोरों ने घर में लगी टीवी, पांच बड़े फोन, दो टेबलेट, लैपटॉप, 40 हजार रुपये, व 5 लाख से अधिक के जेवर भी चोरी किए हैं। डॉयल 112 पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
छानबीन के दौरान किचन में बिस्किट के खाली पैकेट व कोल्ड ड्रिंक मिली। चोरी का माल डॉक्टर की कार में रखकर भाग निकले। पुलिस को कमरे में आलमारी के पास एक रॉड मिली है। माना जा रहा है कि रॉड से ही अलमारी का लॉक तोड़ा गया। उसके बाद चोर रॉड यहीं भूल गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कर रही है। डॉक्टर के घर से कुछ दूरी और मुख्य मार्ग पर कैमरे लगे हैं। पुलिस को सीसी कैमरे में चोरों की फुटेज मिल गई है। तीन चोर फुटेज में कैद हुए हैं। 
इंस्पेक्टर ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।