गोंडा- विद्यालय मर्जर के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान इटियाथोक क्षेत्र के अनेक शिक्षक मौके पर मौजूद रहे। ज्ञापन लेने के बाद विधायक ने इसे मुख्यमंत्री योगी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश शुक्ल ने कहा कि यह मर्जर नीति शिक्षा अधिकार अधिनियम- 2009 एवं बाल अधिकारों के विरुद्ध है। अधिनियम में स्पष्ट है कि प्रत्येक बच्चे के घर के एक किलोमीटर के दायरे में प्राथमिक विद्यालय और तीन किलोमीटर में उच्च प्राथमिक विद्यालय स्थापित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों को नियम विरुद्ध मान्यता देना, शिक्षकविहीन विद्यालयों में वर्षों से नियुक्तियां न होना और शिक्षकों पर गैर शैक्षणिक कार्यों का भार दे देने से छात्रों की संख्या में कमी आई है। इसके लिए शिक्षक दोषी नहीं हैं। इसे तुरंत वापस लेने की सभी ने मांग उठाई। ब्लॉक मंत्री चंद्र प्रकाश वर्मा ने मर्जर को अव्यावहारिक व शिक्षक, छात्र विरोधी बताते हुए इसे तत्काल ख़त्म करने की मांग की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग मिश्र ने बताया कि इस मर्जर से छात्र, अभिभावक, शिक्षक कोई खुश नहीं है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष देव प्रभाकर पांडे, ब्लॉक उपाध्यक्ष विनोद तिवारी, शिवकुमार तिवारी, बृजेश सरोज, रंजीत कुमार, दिलीप गुप्ता, दुर्गा प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।