सोमवार, 14 जुलाई 2025

अम्बेडकरनगर : सावन के प्रथम मंगलवार लगने वाले निक्शा बाबा का मेला मे लाखों श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद।||Ambedkar Nagar : Lakhs of devotees are expected to attend the Niksha Baba fair which is held on the first Tuesday of Sawan.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
सावन के प्रथम मंगलवार लगने वाले निक्शा बाबा का मेला मे लाखों श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक :  अम्बेडकरनगर मुख्यालय अकबरपुर के जुड़वा कस्बा शहजादपुर स्थित पंडा टोला (निकट डॉ. गणेश कृष्ण जेटली इंटर कॉलेज) में सावन माह के प्रथम मंगलवार को लगने वाला ऐतिहासिक निक्शा बाबा का मेला इस वर्ष दिनांक 15 जुलाई 2025, मंगलवार को संपन्न होगा।सैकड़ों वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी आस्था और अटूट श्रद्धा है। मान्यता है कि निक्शा बाबा के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। यही वजह है कि हर साल इस मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दराज के गांवों और कस्बों से पैदल, दोपहिया व चारपहिया वाहनों से पहुंचते हैं।करीब 15 किलोमीटर तक की दूरी तय कर भक्तजन बाबा के मंदिर में पहुंचते हैं और दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। मेले के दिन पड़ा टोला का इलाका भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंग जाता है। जगह-जगह भंडारे, पूजा-पाठ और कीर्तन-भजन की गूंज वातावरण को पवित्र बना देती है।स्थानीय प्रशासन और मेला समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है ताकि भक्तजन बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकें।श्रद्धालुओं में मेले को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है। श्रद्धालु मानते हैं कि सावन के पहले मंगलवार को निक्शा बाबा का आशीर्वाद लेने से संतान सुख, स्वास्थ्य, व्यवसाय और पारिवारिक सुख-शांति का मार्ग प्रशस्त होता है।ऐसे में निक्शा बाबा के जयकारों से मंगलवार को जनपद मुख्यालय गूंज उठेगा और एक बार फिर आस्था का यह अनूठा संगम अद्भुत मिसाल पेश करेगा।