लखनऊ :
PGI पुलिस ने तीन बाईक चोरों को किया गिरफ्तार,आधा दर्जन बाईके समेम पार्ट बरामद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पी.जी.आई. पुलिस टीम ने स्थानीय थाना क्षेत्र से हुई बाईक चोरी के मामले मे छानबीन के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन बाईक चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से आधा दर्जन बाईक समेत मोटर साईकिल के पार्ट बरामद किया। गिरफ्तार वाहन चोरो के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
वहीं डीसीपी साउथ ने चोरी की घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 10 हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया है।
विस्तार :
थाना पीजीआई इस्पेक्टर ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी कृष्ण कुमार शुक्ला सुपर स्पलेन्डर बाइक वृन्दावन योजना सेक्टर 12 से कहलोन के सामने से सुपर स्पलैन्डर बाइक चोरी हो गई थी जिसके सम्बंध में एफआईआर दर्ज कर छानबीन कर रही थी ।
◆वहीं गॉधी ग्राम पीजीआई निवासी मंजी देवी की अपाची मोटर साइकिल वृन्दावन योजना बरौली नगर चौराहे से 9 जुलाई की शाम चोरी हो गई थी जिसके सम्बंध में मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी।
●थाना पीजीआई क्षेत्र बरौली गॉव निवासी अंकुर अवस्थी की बाइक 10 जुलाई को सेक्टर 12 से सरदार के गेट के बराबर से फोनेक्स से चोरी हो गई थी। मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया।
पुलिस के मुताबिक वृन्दावन योजना से लगातार बाइक चोरी होने की घटना से अधिकारियों के द्वारा गठित पुलिस टीम ने बाइक चोरो की तलाश मे लगी हुई थी । मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीमो ने वाहन चोरी करने वाले 03 शातिर वाहन चोर प्रिंस यादव पुत्र धर्मराज यादव, नि० टिकरा, थाना करनैलगंज, जनपद गोंड़ा उम्र करीब 19 वर्ष, 2. शैलैन्द्र यादव पुत्र धीरेन्द्र यादव, नि० धर्मापुर, थाना पूरवा, जनपद उन्नाव उम्र करीब 21 वर्ष, 3. सूरज पुत्र रामशंकर नि 0 पिपरौली साउथ सिटी, थाना पीजीआई लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष बरौली फ्लाई ओवर के नीचे उतरेठिया रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार लिया। गिरफ्तार चोरो के निशादेही पर कुल 4 अदद दो पाहिया वाहन व 3 अदद दो पाहिया मोटर साइकिल खुले हुये कुल 7 अदद चोरी के मोटर साइकिल वाहनो को बरामद किया गया है।
पुलिस पूछताछ मे शातिर बाइक चोरो ने बताया कि तीनो दोस्त हैं तथा पैसे की लालच व शौक पूरे करने के उद्देश्य से मोटर साइकिलो की चोरी कर किया था
◆अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
सूरज पुत्र रामशंकर नि० पिपरौली साउथ सिटी, थाना पीजीआई लखनऊ
1.मु0अ0सं0-243/2023 धारा 323/504/506 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ
2.मु0अ0सं0-364/2023 धारा 279/411 भादवि थाना अजगैन जनपद उन्नाव
3.मु0अ0सं0-349/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ
4.मु0अ0सं0-329/2025 धारा 329/202(5)/317(2)/317(5) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ
5.मु0अ0सं0-350/2025 धारा 303(2)/317(2)/317(5) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ
6.मु0अ0सं0-353/2025 1317 (2) 315 (5) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ
●प्रिंस यादव पुत्र धर्मराज यादव, नि० टिकरा, थाना करनैलगंज, जनपद गोण्डा
1. मु0अ0सं0-349/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ
2.मु0अ0सं0-329/2025 धारा 329/202(5)/317(2)/317 (5) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ
3.मु0अ0सं0-350/2025 धारा 303 (2)/317(2)/317 (5) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ
4.मु0अ0सं0-353/2025 1317 (2) 315 (5) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ
●शैलैन्द्र यादव पुत्र धीरेन्द्र यादव, नि० धर्मापुर, थाना पुरवा, जनपद उन्नाव
1. मु0अ0सं0-349/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ
2.मु0अ0सं0-329/2025 धारा 329/202(5)/317(2)/317(5) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ
3.मु0अ0सं0-350/2025 धारा 303(2)/317(2)/317 (5) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ
4.मु0अ0सं0- 353/2025 धारा 317 (2) 315 (5) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ।।