मंगलवार, 15 जुलाई 2025

लखनऊ :संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, तीन साल पहले हुई थी शादी।।||Lucknow:Married woman dies under suspicious circumstances, was married three years ago.||

शेयर करें:
लखनऊ :
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, तीन साल पहले हुई थी शादी।।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र के शिव विहार कालोनी तेलीबाग में रहने वाली विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी होने परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने सक्षम अधिकारी के मौजूदगी मे आवश्यक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फांसी लगाने के कारणों की छानबीन मे जुट गई ।
विस्तार : 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना पीजीआई क्षेत्र शिव विहार कालोनी तेलीबाग मे अनुराग सिंह परिवार के साथ रहते है और एक निजी कम्पनी मे काम करते है। इनकी  सत्ताइस वर्षीय पत्नी निधि सिंह रविवार की रात लगभग दस बजे निधि ने अपने घर के पंखे में दुपट्टे का फंदा लगाकर फांसी लगा ली।परिजनों को जानकारी होने पर आनन फानन में फंदे से उतारकर नजदीकी हास्पिटल ले गए जहाँ डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया। इसकी सूचना मृतका के पिता पिता नीरजसिंह और पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी मे विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीन वर्ष पहले निधि की शादी हुई थी।। 
थाना पीजीआई इस्पेक्टर धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों ने अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और फांसी लगाने के कारणों की जांच की जा रही है।