मंगलवार, 15 जुलाई 2025

लखनऊ :PGI के डाक्टर के घर चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार।।||Lucknow:Three clever thieves who committed theft in the house of a PGI doctor have been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
PGI के डाक्टर के घर चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार।।
◆बिहार से आकर लखनऊ मे चोरी कर हो जाते थे फरार चढ़े पुलिस के हत्थे।।
दो टूक :राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र एल्डिको मे रहने एसजीपीजीआई के डाक्टर जयशंकर शुक्ला के बन्द घर की रेकी कर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन शातिर चोरो को पीजीआई पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद करते हुए घटना का खुलासा किया। DCP साउथ ने चोरी की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये से पुरस्कृत करने की बात कही है।।
विस्तार : 
DCP साउथ जोन निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिवस स्थानीय थाना पीजीआई क्षेत्र एल्डिको में डॉ० जयशंकर शुक्ला के घर अज्ञात चोरो ने घर का ताला तोड़कर ,नगदी व जेवरात समेत कीमती समान चोरी कर ले गए थे। मिली तहरीर कू आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। घटना का खुलासा करने के लिए सर्विलांस सेल पुलिस उपायुक्त दक्षिणी एव थाना पीजीआई की पुलिस टीमों को लगाया गया था। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज के सहारे शातिरो की तलाश करते हुए मुखबिर की सहायता से अन्तर्राज्यीय बिहार गैंग के सरगना समेत तीन शातिरो को मंगलवार को स्थानीय थाना पीजीआई क्षेत्र से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की एक्सेन्ट कार, लैपटॉप, टेबलेट, डेस्कटॉप, कीमती आभूषण व घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो कार बरामद करते हए चोरी के सामान की शतप्रतिशत बरामदगी की गयी।
गिरफ्तार शातिर चोरो का नाम सोनू सिंह ,
अनुराग कुमार सिंह,शक्तिमान सिंह तीनो बिहार के जनपद कैमूर के रहने वाले है लखनऊ सरोजनी मे रहकर गाड़ी चलाने का काम करते है। इसी बहाने बंद मकानों की रेकी घर चोरी घटनाओं को अंजाम देकर लखनऊ से फरार हो जाते है। इस गैंग का सरगना सोनू सिंह है इसके विरुद्ध लखनऊ के कई  थानो मे मुकदमे दर्ज है। तीनों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
◆पीजीआई इस्पेक्टर धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनो पेशावर चोर है इनका सरगना सोनू सिंह शातिर बदमाश है। पूछताछ करने पर बताये कि दिनांक 11.07.2025 को मकान की हम तीनो के द्वारा पहले मकान की रैकी की गयी तथा विश्वास हुआ कि यह मकान काफी दिनो से बन्द है तो मौके का तलाश करते हुये दिनांक 12 जुलाई को चोरी की घटना को अंजाम दिया।
आपराधिक इतिहास-
1. सोनू सिंह पुत्र विजय शंकर सिंह उम्र 26 वर्ष (कुल 08 अभियोग)-
1. मु0अ0स0 210/2021 धारा 380/411/457 भादवि थाना सरोजनीनगर लखनऊ
2. मु0अ0स0 309/2021 धारा 380/411 भादवि थाना सरोजनीनगर लखनऊ
3. मु0अ0स0 444/2014 धारा 18/21/8बी एनडीपीएस एक्ट थाना सरोजनीनगर लखनऊ
4. मु0अ0स0 388/18 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना सरोजनीनगर लखनऊ
5. मु0अ0स0 192/2023 धारा 457/380/411/120बी भादवि थाना ताल कटोरा लखनऊ
6. मु0अ0स0 09/25 धारा 305/331(4)/317 (2) थाना आशियाना लखनऊ
7. मु0अ0स0 433/2024 धारा 305ए/331(1) बीएनएस थाना आशियाना लखनऊ
8. मु0अ0स0 344/2025 धारा 305/331(4)/317(2) थाना पीजीआई लखनऊ
◆2. शक्तिमान सिंह पुत्र विजयशंकर सिंह उम्र 26 वर्ष:-
1. मु0अ0स0 182/2025 धारा 305 (a)/317(2) थाना सरोजनीनगर लखनऊ
2.. मु0अ0स0 344/2025 धारा 305/331(4)/317(2) थाना पीजीआई लखनऊ
3. अनुराग कुमार सिंह पुत्र रामदत्त सिंह उम्र करीब 20 वर्ष:-
1. मु0अ0स0 344/2025 धारा 305/331(4)/317 (2) थाना पीजीआई लखनऊ
◆बरामदगीः-
01 अदद एसेन्ट कार संख्या UP32GB5655
01 अदद स्कार्पियो कार संख्या UP32BV3373 (घटना मे प्रयुक्त)
01 अदद एल ई डी टीवी
02 अदद लैपटाप
02 अदद टैबलेट
02 अदद मोबाइल फोन
04 अदद आधार कार्ड
01 अदद लैपटांप चार्जर
01 अदद डेस्क टाप
01 अदद सीपीयू
एक मोटा व एक पतला कंगन
10 चूडी सुनहरे रंग
02 कान की झाला सुनहरा रंग
01 मंगलसूत्र
02 अदद कान के टोप्स
02 कान के झाले
एक मांग टीका,एक हाथ का हाथमाला
एक बैट्री इत्यादि बरामद हुआ है। आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।