मऊ :
फोरलेन पर बाइक पर खतरनाक स्टंट करता युवक,जान की परवाह नहीं, वीडियो वायरल।।
।।देवेंद्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र महाशो मोड़ के आस पास आजमगढ़ फोरलेन पर बुधवार की दोपहर बारिश में बाइक पर स्टंट करते किशोर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे संज्ञान लेकर पुलिस ने संबंधित किशोर की बाइक सीज कर दी है।
वायरल वीडियो में सरायलखंसी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोर ईयर फोन लगाए है और बेखौफ होकर बीच सड़क पर बाइक तेज रफ्तार में चलाकर चलती बाइक पर खड़ा होकर हैंडल भी छोड़ बाइक चला रहा है।
सरायलंखसी थाना प्रभारी पंकज पांडेय ने बताया कि स्टंट करने वाला नाबालिग है, उसके पिता को थाने बुलाया गया जिसके बाद पिता ने आगे ऐसी को गलती नहीं करने की बात कबूली है। संवाद