लखनऊ :
थाउजेंड गैंग हुआ सक्रिय,पान मसाला खा रहे युवक को लोहे की रॉड से पीटा।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में तिरंगा यात्रा से प्रकाश में आए थाउजेंड गैंग काफी महीनों तक शांत रहने के बाद एक बार फिर से आशियाना इलाके में अपनी साख मजबूत करने में जुड़ गया है बीते एक सप्ताह पूर्व रात्रि समय इस गैंग के सरगना ने अपने गुर्गों संग मामूली बहस पर एक पान गुमटी पर युवक की जमकर पिटाई कर दी और लोहे की रॉड से हमला कर लहूलुहान कर दिए।पीड़ित युवक की शिकायत पर एक सप्ताह बाद आशियाना पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर रजनी खण्ड में अनुज श्रीवास्तव पुत्र ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि वह बीते 10 जुलाई को आशियाना के पवार हाउस के पास रात्रि 11 बजे मसाला खाने के लिये रुका था। उस दौरान उसरी निवासी चाउमीन उर्फ सोनू रावत,रवि रावत,अभिषेक उर्फ बाधा अपने अन्य एक साथी के साथ उसी दुकान पर रुके और मसाला लेने को लेकर कहासुनी हुई जिसपर पर गाली-गलौज करने के साथ उसपर हमलावर हो गए और उसकी जमकर पीटाई करने लगे। पीड़ित के अनुसार मारपीट के दौरान अभिषेक उर्फ बाधा ने उसके सिर व बाई आँख के ऊपर लोहे की राड मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया और उसके शोर मचाने दबंग धमकी देते हुए फरार हो गए। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित के नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है ।