शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

लखनऊ :रेलवे ट्रैक पर पहुची बकरियों बचाने के चक्कर में हुई युवती की मौत।Lucknow:A young woman died while trying to save goats that had reached the railway track.||

शेयर करें:
लखनऊ :
रेलवे ट्रैक पर पहुची बकरियों बचाने के चक्कर में हुई युवती की मौत।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बकरी चराने गई युवती ट्रेन की पटरी पर खड़ी बकरियों को बचाने के चक्कर में स्वयं ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
विस्तार :
कृष्णानगर थाना क्षेत्र के पंडित खेड़ा में रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती श्यामा कुमारी पुत्री दीनदयाल शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे घर से बकरी चराने निकली और बकरियों को लेकर रेलवे लाइन की तरफ चली गई । इसी दौरान एक बकरियां चरते हुए रेलवे ट्रैक पर आ गई । इसी दौरान ट्रेन आता देख बकरियों को बचाने के चक्कर में युवती ट्रेन की चपेट में आ गई  । ट्रेन की टक्कर से युवती की मौके पर ही मौत हो गई । मृतका के भाई सुनील के अनुसार उसके पिता पेशे से किसान और मां माधुरी गृहणी है । मृतका सात बहने और तीन भाई श्रवण, अनिल व सुनील है । मृतका पांचवें नंबर पर थी । पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।