शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

अम्बेडकर नगर :जमीनी विवाद मे पहुंची पुलिस टीम पर महिलाओं बोला हमला।||Ambedkar Nagar:Women attacked the police team which reached to resolve the land dispute.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
जमीनी विवाद मे पहुंची पुलिस टीम पर महिलाओं बोला हमला।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के सदहापुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक जमीनी विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय महिलाओं ने हमला कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस विवाद को सुलझाने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंची थी, लेकिन वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने अचानक आक्रामक रुख अपना लिया और पुलिस टीम से झड़प करने लगीं। घटना में कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें भी आई हैं।
पुलिस ने मामले में नामजद महिलाओं की पहचान शुरू कर दी है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,